Emitra Center Kaise Khole[कुल खर्च,योग्यता All Details]

 Emitra Center Kaise Khole[कुल खर्च,योग्यता All Details] 



Rajasthan Emitra Center Kaise Khole इस टॉपिक पर आज चर्चा करेंगे दोस्तों राजस्थान में emitra खोलने का आसन तरीका आज आपको इस पोस्ट  में पूरी जानकारी  मिल जाएगी दोस्तों यहाँ पर आपको बता दे की राजस्थान की सभी सरकारी गेर सरकारी सुविधाए आप एक emitra सेंटर के द्वारा दे सकते है जेसे मूल निवास कैसे बनाये जन आधार कार्ड व् अन्य पी एम किसान सम्बन्धी सभी सरकारी सुविधाए आप एक छत के नीचे दे सकते है तो अब सभी टॉपिक पर बात कर लेते है 


यह भी पढ़े :-Rajasthan Vanrakshak Vanpal Bharti 2022 All Details


ई-मित्र से कमाई  -

दोस्तों राजस्थान सरकार विभिन योजनाओ को लोगो तक पहुचाने का कार्य ई मित्रा किओस्को को देते है जेसे पहले जन आधार कार्ड का और उसके बाद श्रमिक कार्ड जेसी बहुत सी बड़ी बड़ी योजनाओ को लोगो तक पहुचाकर एक छोटा सा emitra कीओस्क हजारो रुपए दिन में कमा सकता है वो emitra Kiosk पर depend है की वो कितनी कमाई कर सकता है दोस्तों अगर आपको अच्छा internet और computer का अच्छा अनुभव है तो आप emitra से अच्छी कमाई कर सकते है आपको सभी कार्य का सरकार द्वारा कमीशन दिया जाएगा और अन्य काम से भी आप अपनी incom में बढ़ोतरी कर सकते है |


Emitra Kiosk द्वारा दी जाने वाली महवपूर्ण योजनाये-

दोस्तों वेसे तो emitra पर काफी योजनाये है पर कुछ महत्वपूर्ण योजनाये है जो emitra कीओस्क की कमाई का बहुत बड़ा स्त्रोत है ये निम्न प्रकार है -
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड 
  • पेन कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास 
  • बिजली बिल भुगतान(प्रति बिल 5 रु.कमीशन)
  • पहचान पत्र 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र
  • भूमि शाखा का कार्य
  • राजस्व विभाग का कार्य 
  • विवाह पंजीयन
  • अन्य प्रिंटिंग कार्य 
  • नोकरी सम्बन्धी फॉर्म भरकर 
  • इन्कम टैक्स कार्यलयों के कार्य
  • अन्य तहसील सम्बन्धी कार्य
  • पैसा निकालना (आधार से)
  • बैंकिंग सुविधाए आदि|


ई-मित्रा सेंटर का कुल खर्च-

दोस्तों ईमित्र सेंटर खोलने के लिए कितना खर्चा आता है हम आपको बताते है वेसे तो कोई ज्यादा खर्चा नहीं आता आप अगर कार्य करते है अच्छे तरीके से तो आपको यह खर्चा कुछ ही दिनों में लाभ की और ले जायेगा दोस्तों कोई भी बिज़नेस करने में कुछ खर्च तो आता ही है अगर आप इतना सा लोन लेकर भी चुका सकते है तो चलिए आपको बताते है की कुल खर्चा कितना आएगा |


सामानखर्च
कंप्यूटर20,000
प्रिंटर14,000
लेमिनेशन मशीन5,000
फिंगरप्रिंट मशीन2,000
इन्टरनेट सुविधा2,000
युपीएस 1,800
टेबल फर्नीचर5,000
दूकान3,000 किराया 


कुल खर्च :- 52800 रु.

ई-मित्रा सेंटर खोलने के लिए योग्यता-

दोस्तों emitra सेंटर खोलने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यता चाहिये -
  • 10वी पास
  • कंप्यूटर कोर्स (Rscit या अन्य)


ई-मित्र सेंटर खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज-

दोस्तों ई मित्र सेंटर खोलने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत होगी -

  • आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र
  • 10वी की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक
  • पुलिस वेरिफिकेशन 
  • मोबाइल नंबर
  • ई मेल 
  • SSO आई डी (आधार लिंक्ड)
  • 4 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पेन कार्ड
  • जन आधार
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास


ई मित्र से कमाई केसे कर सकते है-

दोस्तों ई मित्रा से कमाई आप कई प्रकार से कर सकते है जिनमे से कुछ निम्न प्रकार है-
  • ऑनलाइन फॉर्म भरकर (जॉब सम्बन्धी)
  • फोटोस्टेट के माध्यम से
  • नोट्स प्रिंटिंग
  • बैंकिंग सुविधाए देकर
  • अन्य ऑनलाइन सुविधाए देकर

कोनसी LSP से ई मित्र आईडी ले -

दोस्तों आपको वेसे तो राजस्थान में काफी LSP मिल जायेगी लेकिन आपको सही LSP का चयन करना है वो आपको हम बता देते है की कोनसी LSP अच्छी रहेगी आप के लिए |
सबसे एक नंबर पर आपकी LSP आती है आचार्य टेक्नोलॉजी यह LSP आपको काफी सुविधाए भी देती है emitra आई डी का खर्च आपको लगभग 1500 रु तक पद सकता है वेसे तो राजस्थान सरकार ने emitra निशुल्क किया हुआ है पर कुछ एजेंट्स अपना खर्चा पानी लेते है जो आपको जल्दी ई मित्र की आई डी आपको दे देते है |


ई-मित्र आई डी कहाँ से ले -

दोस्तों वेसे तो आपको बहुत से एजेंट्स मिल जायेंगे पर आप हमसे ई मित्र आई डी ले सकते है आप मुझे यहाँ क्लिक करके हमें फेसबुक पर मेसेज कर सकते है हम आपको जल्द ही कांटेक्ट कर लेगे | 





ई मित्र के लिए प्रिंटर कोनसा ले -

दोस्तों आपको प्रिंटर Brother DCP T310 लेना चाहिये और आपको यह प्रिंटर काफी मदद करेगा सभी प्रकार के काम में जेसे फोटो भी प्रिंट कर सकते है और आधार कार्ड प्रिंट व् अन्य आई डी प्रिंट कर सकते है दोस्तों इस प्रिंटर में आपको स्कैनर भी मिल जाता है और आई डी फोटोकॉपी का आप्शन भी मिल जाता है  दोस्तों आप हमारा Youtube Channel को सब्सक्राइब कर लेवे आपको वह पर नयी vacancy और technical गाइड मिलती रहेगी अगर अभी भी आपको कुछ प्रशन है तो ये विडियो देख लेवे -








Important link
Official Youtube Channel Click Here
New Job Alerts Click Here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ